MP News: सतना की वैष्णवी ने अंतरराष्ट्रीय मास्को वुशु चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

Meghraj
Published on:

स्पोर्ट्स क्षेत्र में देश और प्रदेश के लिए एक खुशखबरी आई है। मध्य प्रदेश के रामपुर बाघेलान के करही की वैष्णवी त्रिपाठी ने रशिया में आयोजित इंटरनेशनल मास्को वुशु चैम्पियनशिप- 2024 में गोल्ड मैडल जीता है। वैष्‍णवी ने यह गोल्ड मैडल 48 किलोग्राम भार वर्ग में जीता है। इससे पहले भी उन्होंने 2019 में जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में भी गोल्ड जीता था।

‘बड़ी बहन गीतांजलि त्रिपाठी बनी प्रेरणा’

वैष्‍णवी की इस सफलता के बाद उनके परिवार और शहर में ख़ुशी का माहौल है। वैष्‍णवी ने यह स्वर्ण पदक जीतकर सिर्फ मध्‍यप्रदेश नहीं बीलकी देश का गौरव भी बढ़ाया है। इससे पहले भी उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी स्वर्ण पदक जीते है। इस दौरान वैष्णवी ने कहा कि वुशु खिलाड़ी व बड़ी बहन गीतांजलि त्रिपाठी से प्रेरित होकर वुशू खेलकर कुछ करने का फैसला किया था।

सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई:

वैष्णवी की इस जीत के बाद देश-प्रदेश के कई दिग्गज हस्ती और नेता उन्हें लगातार बधाई दे रहें है। इसी दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्‍यप्रदेश को आप पर गर्व है वैष्‍णवी बिटिया। रशिया में आयोजित इंटरनेशनल मास्को वुशु चैम्पियनशिप- 2024 में 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सतना की बेटी वैष्णवी ने मध्‍यप्रदेश सहित देश का गौरव बढ़ाया है। प्यारी बिटिया, आप ऐसे ही स्वर्णिम सफलताएं अर्जित कर आगे बढ़ती रहो, आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं एवं ढेर सारा आशीर्वाद