MP News: शादियों के लिए नई गाइडलाइन हुई जारी, इतने मेहमान हो सकते है शामिल

Ayushi
Updated on:
wedding

भोपाल MP News : आज से शादी का माहौल वापस से शुरू हो चुका हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश में इसको लेकर कुछ गाइडलाइन जारी की गई है। बताया जा रहा है कि एमपी में शादियों में सिर्फ 300 मेहमान ही शामिल हो पाएंगे। डेढ़ साल में पहली बार शादियों में इतने मेहमानों को बुलाने की छूट मिली है। दरअसल, नवंबर-दिसंबर में शादी के लिए 16 मुहूर्त रहेंगे। ऐसे में रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू नाइट कर्फ्यू का पालन करना बेहद जरूरी होगा। शादी और बारात के लिए SDM से परमिशन लेना भी जरूरी होगी।

ये भी पढ़े – Gold Rate today : 70 हजार पार पहुंची चांदी, जानें सोने का आज भाव