MP News : मध्य प्रदेश के धार जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला हाल ही में एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि धार में एक महिला को डायन होने के शक में जमकर पीटा गया है। वहीं बाद में निर्वस्त्र कर बाल पकड़कर घसीटा गया है। इस मामले को देखते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ऐसे में तीन की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस घटना के दौरान आस-पास खड़े लोगों में से किसी का भी दिल नहीं पसीजा, उल्टा लोगों ने घटना वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, महिला उत्पीड़न की ये घटना मांडवी गांव की 5 अक्टूबर की रात की है। ऐसे में इसको लेकर SP धार आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि महिला के साथ गलत व्यवहार किया गया। घटना का पता चलते ही मनावर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। आगे पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चार लोगों लालू, उदय, रागलिया और संतोष पर विभिन्न धाराओं मे प्रकरण दर्ज कर लिया गया। इनमें से लालू, उदय और रागलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी फरार है।
बताया जा रहा है कि आरोपियों के घरवाले अक्सर बीमार रहते थे। दरअसल, उन्होंने उनका इलाज कई जगह कराया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ऐसे में इस बीच किसी ने इनसे कह दिया कि पीड़ित महिला डायन है। उसकी वजह से घरवाले ठीक नहीं हो पा रहे। वहीं बाद में चारों आरोपी 5 अक्टूबर की रात महिला के घर में घुसे और उस पर टूट पड़े। ऐसे में जिसे जो समझ में आया उसने उसे वैसे पीटा।