भोपाल। मध्यप्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसको लेकर राजनीतिक हलचल भी देखने को मिल रही है। शिवराज सरकार ने सत्ता में वापस आने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की है। विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने एक और बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत वह इस चुनाव में जिला अध्यक्षों को चुनाव में उतरने का मौका नहीं मिलेगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, आज भोपाल के पास राधा की ढाणी में बुथ विस्तार को लेकर बड़ी बैठक आयोजित की गई थी जिसमे में जिला अध्यक्षों के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा फैसला किया गया। बैठक में फैसला हुआ है कि बीजेपी जिला अध्यक्ष को चुनाव नहीं लड़ाएगी, वही चुनाव लड़ने के इच्छुक जिला अध्यक्षों को पहले इस्तीफा देना होगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने फैसला किया है कि अगर किसी जिला अध्यक्ष को विधानसभा का चुनाव लड़ना है तो उन्हें पहले अपने पद से इस्तीफा देना होगा उसके बाद ही वह विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। आगामी चुनाव को देखते हुए यह भाजपा का एक बड़ा फैसला माना जा रहा है। बीजेपी संगठन के बड़े नेताओं के बीच यह फैसला हुआ है। खबर है कि जिलों में टिकट की दावेदारी के इच्छुक जिलाध्यक्षों को जल्द पदमुक्त किया जा सकता है, उनकी जगह नए नेताओं को मौका दिया जा सकता है।