छतरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को लेकर एक बार फिर राजनीती में हलचल दिखाई दी है. उन्होंने कहा है कि मैं 2024 लोकसभा चुनाव लड़ूंगी। मैं सरकार बनाती हूं, चलाता कोई और है।” बता दें कि, उमा भारती ने केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर भी काफी बात की है. इसके बाद उमा भारती छतरपुर में एक मंदिर पहुंचीं, यहां उन्होंने इसी योजना के लिए मन्नत मांगी। इसके बाद उन्होंने एक सभा को संबोधित भी किया।
यह भी पढ़े – PF Account: EPFO ने जारी किया अलर्ट, ग्राहकों को जल्द से जल्द करना होगा ये काम
बता दें कि, उमा भारती ने सभा में कहा कि, “जिस मंदिर में मैं प्रसाद चढ़ाने के लिए आई हूं. बुंदेलखंड से पलायन होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हर साल 10 लाख लोग पूरे बुंदेलखंड से रोजगार के लिए पलायन कर जाते हैं। यहां मजदूर अपनी जन्मभूमि छोड़कर नहीं जाना चाहता है लेकिन बेरोजगारी के चलते युवा और ग्रामीण पलायन कर जाते है।”
यह भी पढ़े – Kiara Advani ने भरी महफिल में Sidharth Malhotra को लगाया गले, वीडियो वायरल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों, भाजपा नेत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने शराबबंदी को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा था. उमा भारती ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “इस सदंर्भ में मेरी प्रथम चरण की बातचीत आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवकों, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी से हो चुकी हैं। मैं अगला चरण 14 फ़रवरी के बाद प्रारंभ करूंगी। मध्यप्रदेश में शराबबंदी, नशाबंदी होकर रहेगी। “