भोपाल : देश-प्रदेश में कोरोना रफ़्तार के साथ आगे बढ़ रहा है. कोरोना की चपेट में देश-प्रदेश की जानी-मानी हस्तियां भी आ रही हैं, जबकि अब मध्यप्रदेश सरकार में नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है. इस संबंध में जानकारी कैबिनेट मंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.
नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि, आज भोपाल में चिरायु हॉस्पिटल में मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और उपचार के लिए भर्ती हुआ हूं. डॉक्टरों की देखरेख में हूं, आप सब भी अपना बेहद ख्याल रखें. अगले कुछ दिन आप सभी से भेंट नहीं हो पाएगी और मोबाइल भी बंद रहेगा, इसके लिए क्षमा चाहता हूं. स्वस्थ होकर पुनः आप सभी के बीच आशीर्वाद प्राप्त करने आऊंगा. आप सभी अपना ख़याल रखते हुए स्नेह, आशीर्वाद बनाएं रखें. धन्यवाद
मंगलवार को 75 हजार से अधिक नए केस…
देश में मंगलवार को 75 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 55 लकह के पार पहुंच चुका है. वहीं मंगलवार को देशभर में कुल 1053 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है. इसके साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 88 हजार के पास पहुंच चुका है.