MP: माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनादर, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

Ravi Goswami
Published:
MP: माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनादर, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

ग्वालियर रियासत के महाराज और देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की प्रतिमा का अपमान किया गया है। उनकी मूर्ति के गले में रस्सी डालकर कटनी के चाका बाईपास में गलत तरीके से हटवाया गया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

ये है मामला

दरअसल, कांग्रेस नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को जेसीबी की मदद से गले में रस्सी बांधकर नीचे उतारा गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल और हाइवे निर्माण कार्य के कारण चौराहे पर लगी प्रतिमा को अपमानजनक तरीके से हटवाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद कांग्रेस ने विपक्ष की कड़ी निंदा की है।

मूर्ति विवाद पर कांग्रेस ने रखी ये मांग

कांग्रेस नेता दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने मूर्ति को हटाने के मामले पर पप्रशासन से मांग की है की पुरे सम्मान के साथ माधवराव सिंधिया जी की मूर्ति को वापस स्थापित किया जाए।

बता दें की अपने ट्विटर पर दिव्यांशु मिश्रा ने लिखा की हम मांग करते हैं की स्वर्गीय माधवराव सिंधिया जिस सम्मान के साथ वह स्थापित किया गया था, वैसे एक बार फिर पुरे सम्मान के साथ उन्हें वापस वहां स्थापित किया जाए। जिस तरीके से उनकी प्रतिमा के गले में रस्सी बांधकर वहां से हटवाया गया वह काफी निंदनीय है।