राऊ में सांसद लालवानी ने किया पानी टंकी का भूमिपूजन, ग्रामीणों को मिलेंगी जलसंकट से मुक्ति

Share on:

सांसद शंकर लालवानी ने सोमवार को ग्राम मोरोद में 1 करोड़ 12 लाख रु की लागत से बनने वाली पानी की टंकी का भूमिपूजन किया। इस योजना से करीब 525 से ज्‍यादा घरों में सीधे नल के माध्‍यम से पानी पहुंचाया जाएगा। यहां की महिलाओं को अभी पानी दूर से लाना पड़ता है ऐसे में टंकी के भूमिपूजन को वे अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर बड़ा गिफ्ट मानती है।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि ‘मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष हर घर में नल और हर नल में जल पहुंचाने की महत्‍वाकांक्षी योजना पर काम शुरू किया है। हम मा.प्रधानमंत्री के संकल्‍प के अनुसार काम करने में लगे है और इससे माताओं-बहनों को बड़ी राहत मिलेगी।

मोरोद के अलावा ग्राम नेहरुवन में भी 30 लाख रु की लागत से बनने वाली टंकी का भूमिपूजन सांसद शंकर लालवानी ने किया। सांसद लावानी ने कहा कि इन टंकियों का निर्माण तेजी से करवाया जाएगा ताकि लोगों को परेशानियों को सामना ना करना पड़े।

इस मौके पर जनपद सदस्‍य जसवंत बिलौनिया, पीयूष बिलौनिया और नितिन बिलौनिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्‍वाइन कर ली है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्‍यक्ष कविता पाटीदार, वरिष्‍ठ भाजपा नेता मधु वर्मा, भाजपा जिला उपाध्‍यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर, भाजपा नेता रवि रावलिया समेत भाजपा से जुड़े वरिष्‍ठजन, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।