MP: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए IAS, खरीद रहे थे शराब

Akanksha
Published on:

भोपाल। जैसे-जैसे ऑनलाइन खरीद का चलन बढ़ रहा है वैसे-वैसे ऑनलाइन ठगी के भी मामले सामने आ रहे है। जिसके चलते अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ठगी की खबर सामने आई है। दरअसल, राजधानी में शराब खरीदी को लेकर एक आईएएस अधिकारी ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए। IAS अधिकारी लोकेश जांगिड से ऑनलाइन शराब खरीदने के दौरान ठगी हुई है।

Also Read: Indore: शिखा और चिराग को CM ने किया दुलार, कोविड के दौरान खोए थे मां-बाप

दरअसल, IAS अधिकारी लोकेश जांगिड ऑनलाइन शराब खरीद रहे थे। इस दौरान उनके साथ 17 हजार रुपए की ठगी हो गई। जिसके बाद अब पूरे ममले में IAS लोकेश जांगिड की शिकायत पर साइबर सेल ने मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि, जांगिड़ ने 4400 की talisker और 4150 की aberlour शराब का ऑर्डर की थी।