कल मनाया जायेगा MP स्थापना दिवस, कार्यक्रम में नरोत्तम मिश्रा होंगे शामिल

Share on:

इंदौर 31 अक्टूबर, 2021
प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक नवम्बर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जायेगा। इस दिन इंदौर जिले में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इंदौर जिले में मुख्य कार्यक्रम एक नवम्बर को शाम साढ़े 5 बजे स्थानीय आर.एन.टी. मार्ग स्थित रवीन्द्र नाट्य गृह में आयोजित किया गया है। गृह मंत्री एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार इस वर्ष स्थापना दिवस आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रूप में मनाया जायेगा।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस पर मुख्य कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये विभागवार दायित्व सौपे है। बताया गया कि इस दिन मैराथन दौड़, रैली, प्रभात फेरी आदि आयोजन होंगे। निर्देश दिये गये है कि राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का प्रसारण राजवाड़ा क्षेत्र में सहज दृश्य स्थान पर किया जाये। बताया गया कि जिला मुख्यालय पर स्थित सभी प्रमुख शासकीय भवनों एवं एहतिहासिक इमारतों पर एक नवम्बर की रात्रि को प्रकाश की विशेष व्यवस्था की जायेगी। इसके लिये नगर निगम को दायित्व दिये गये है।

बताया गया कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिये जन-भागीदारी अभियान पर केन्द्रित गायन, वादन, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों, समाजसेवियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी विद्यालयों एवं महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं, शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों, जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जायेगा। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी सौपे गये दायित्वों का निर्वहन करें।
कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों, समाजसेवियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी विद्यालयों एवं महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं, शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों, जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों से आग्रह किया गया कि वे इस कार्यक्रम में अवश्य पधारें।