MP Election 2023: प्रत्याशियों की बढ़ रही धड़कनें, मतदान के दो दिन पहले थम जाएगा प्रचार-प्रसार

bhawna_ghamasan
Published on:

MP Election 2023: जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे ही पार्टीयों के बीच उठा पटक देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को मतदान होने हैं।जिसमें मात्र अब चार दिन का समय बचा है। इस बीच प्रत्याशियों के दिल की धड़कन तेज हो रही है।

आपको बता दें, मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार प्रसार पूरी तरह बंद हो जाएगा। 15 नवंबर के बाद किसी भी प्रत्याशी को जनसभा व रैली की अनुमति नहीं मिलेगी। इस सिलसिले में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को विधानसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर अधिकारी के साथ बैठक की।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि 15 नवंबर को शाम 6 बजे से डोर टू डोर संपर्क के अतिरिक्त प्रचार प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा अगर सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार के लिए किसी तरह की पोस्ट,फोटो, वीडियो या किसी तरह का संदेश अपलोड किया या उसे फारवर्ड किया तो उसका पता जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी लगाएगी। पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जाएगी।