MP Election : 100 सीटों पर नाम तय, इस दिन जारी होगी कांग्रेस की पहली सूची

Share on:

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा कब तक 79 प्रत्याशियों के नाम तीन लिस्ट के माध्यम से जारी कर दिए गए हैं। हाल ही में सोमवार को बीजेपी की तरफ से 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की गई थी। इसके बाद मंगलवार सुबह एक और प्रत्याशी का नाम बीजेपी की तरफ से जारी किया गया है।

बीजेपी की दूसरी सूची में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है, जिसमें सांसद और मंत्री भी है। बीजेपी की दूसरी सूची आने के बाद कई तरह के कयास शुरू हो गए हैं। ऐसे में अब कांग्रेस की तरफ से भी बड़ी जानकारी सामने आ रही है। 100 सीटों पर नाम तय हो गए हैं। 5 अक्टूबर के बाद कांग्रेस कभी भी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है।

फिलहाल कांग्रेस की मध्यप्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। ऐसे में कांग्रेस द्वारा लगातार एनालिसिस किया जा रहा है और उन प्रत्याशियों को ही इस बार टिकट दिया जाएगा। जो कि जीत सकते हैं। ऐसे में कांग्रेस बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं कर रही है और सब कुछ समझ कर सीटों पर नाम तय कर रही है।

बता दें कि, बीजेपी की पहली सूची सामने आने के बाद कई नेताओं ने नाराज की जाहिर करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में कांग्रेस हर एक कदम को सूझबूझ के साथ में रख रही है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में 13 और 14 सितंबर को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नाम पर नोहर लग गई थी।

ऐसे में कांग्रेस के सर्वे में जिन नेताओं का सर्वे सही नहीं आया है उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह समेत अन्य पदाधिकारी साफ कर चुके हैं कि, पार्टी इस बार जिताऊ उम्मीदवारों को ही मैदान में उतरेगी। इस वजह से ही कांग्रेस की पहली सूची आने में देरी लग रही है।