MP Election : कैलाश विजयवर्गीय ने की अमित शाह से बंद कमरे में मुलाकात

Deepak Meena
Published on:

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आना है, लेकिन इससे पहले राजनीतिक बाजार काफी ज्यादा गर्म है। एग्जिट पोल ने नेताओं की धड़कनों को बढ़ा दिया है कुछ चैनलों के एग्जिट पोल मध्यप्रदेश में दोबारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना रहे हैं, तो कुछ एक बार फिर कांग्रेस की वापसी बता रहे हैं।

हालांकि तस्वीर तो 3 दिसंबर को ही साफ हो पाएगी। लेकिन जिस तरह से एग्जिट पोल के बाद नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इससे समझा जा सकता है कि किस तरह से एग्जिट पोल के आंकड़ों ने सभी की धड़कनों को बढ़ा दिया है और लोगों के उत्सुकताओं को। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।

जानकारी के अनुसार इंदौर विधानसभा एक से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि मुलाकात बंद कमरे में हुई हालांकि किसी विषय में मुलाकात हुई है इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस मुलाकात की जानकारी सामने आने के बाद राजनीतिक बाजार गर्म है।

चुनाव रिजल्ट से पहले दो बड़े नेताओं का इस तरह से बंद कमरे में मुलाकात करना राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय बन गया है सूत्रों की माने तो दोनों के बीच या मुलाकात काफी लंबे समय तक चली। बता दें कि, कैलाश विजयवर्गीय हिमाचल से सीधे दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के क्या मायने हैं ये तो 3 तारीख के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। लेकिन लोग इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं।