MP Election : टिकट कटा तो छलका BJP विधायक का दर्द, कार्यकर्ताओं के सामने फूट-फूट कर रोए

Deepak Meena
Published on:

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को 92 प्रत्याशियों की अपनी पांचवी सूची जारी की गई, जिसमें कई नई प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है और पांचवीं सूची में तीन मंत्रियों सहित 28 विधायकों के टिकट काटे हैं। बीजेपी की सूची जारी होने के बाद अब प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर विरोध देखने को मिल रहा है।

भाजपा की सूची सामने आने के बाद से ही कहीं ऐसा वीडियो भी सामने आ रहे हैं टिकट कटने वाले प्रत्याशी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए काफी ज्यादा इमोशनल हो रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ समर्थक तो अपने प्रत्याशी को टिकट न मिलने से इतने नाराज है कि भाजपा कार्यालय में जाकर जमकर हंगामा मचाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान के भी वीडियो सामने आए हैं।

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा सीट से विधायक रघुनाथ मालवीय  का सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि टिकट कटने के बाद वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान भी इतने ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं कि फूट-फूट कर रोते हुए दिखाई देते हैं। उनका वीडियो सामने आने के बाद से काफी चर्चाओं में है।

बताया जा रहा है कि पार्टी से टिकट कटने के बाद एक गार्डन में प्रोग्राम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे इस दौरान भी काफी ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं और फूट-फूट कर रोने लग जाते हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी नाराजगी पार्टी पर जाहिर करते हुए कहा कि बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिया गया है स्थानीय प्रत्याशी को टिकट दिया जाता तो भी इतना दर्द नहीं होता।

गौरतलब है कि, आष्टा सीट से भाजपा ने मौजूदा विधायक रघुनाथ सिंह का टिकट काटकर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह को टिकट दिया है। गोपाल सिंह के नाम का ऐलान होने के साथ ही आष्टा में उनका विरोध भी शुरु हो गया है। इस तरह का माहौल प्रदेश की कई सीटों पर देखने को मिल रहा है जहां पर स्थानीय उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने के बाद जमकर विरोध हो रहा है।