MP Corona Case : 24 घंटे में 30 केस, एमपी में पिछले 26 दिनों में 541 केस हुए दर्ज

Share on:

भोपाल मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन के मामले मिलने के बाद चिंता बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में 30 पॉजिटिव मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 14, भोपाल में 10, उज्जैन और धार में 2-2, नरसिंहपुर और खरगोन में 1-1 मरीज आए हैं। इंदौर और भोपाल के बाद प्रदेश की बॉर्डर से लगे जिले में लगातार मरीज मिल रहे है। महाराष्ट्र की सीमा से लगे खरगोन में पिछले 5 दिनों में 6 संक्रमित मिल चुके हैं। इसके साथ ही बैतूल, बालाघाट, खंडवा में लगातार मरीज मिल रहे हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 263 पहुंच गई है।

प्रदेश में 26 दिनों में 541 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 220 और भोपाल में 197 शामिल हैं। भोपाल में अभी 76 एक्टिव केस है। इनमें 54 होम आईसोलेशन में और 22 अस्पताल में भर्ती हैं।

प्रदेश में 7 लाख 93 हजार 719 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 924 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के कारण 10 हजार 532 की जान जा चुकी है। रविवार को 19 मरीज ठीक हुए। करीब 51 हजार सैंपल जांच करने लिए गए। रिकवरी रेट 98% से अधिक है। पॉजिटिविटी दर 0.05% है।

इंदौर में 72 घंटे में 55 पॉजिटिव, कोविड केयर सेंटर शुरू होगा

इस तरह 72 घंटों में ही 55 पॉजिटिव मिल चुके हैं, जो चिंताजनक है। मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर प्रशासन द्वारा खंडवा रोड स्थित राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर को फिर से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। पहले यह 100 बेड का अस्थाई कोविड केयर सेंटर था अब इसे बड़ा कर 700 बेड की क्षमता का बनाया जा रहा है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर 1200 बेड का किया जा सके, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। 30 दिसंबर तक इसे पूरा करने की कोशिश की जा रही है। अभी यहां ऑक्सीजन प्लांट नहीं है लेकिन 100 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध हैं। यहां ए सिम्टोमैटिक मरीजों को रखा जाएगा।

https://www.kooapp.com/koo/drnarottammisra/7781a239-a7b1-4ca9-a3e2-558993eb06e4

ओमिक्रॉन को लेकर 150 से ज्यादा लोगों के सैंपल

हाल ही में इंदौर में विदेश से लौटे जिन 9 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया था, रविवार मेडिकल टीमों ने उनके डेढ़ सौ नजदीकी लोगों के सैंपल लिए हैं। इसके साथ ही जो भी नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, उनके ज्यादा से ज्यादा नजदीकी लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि मरीज कांटेक्ट हिस्ट्री से संक्रमित हुआ या ट्रेवल हिस्ट्री से यह पता चल सके।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #Corona के 30 नए केस आए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 263,संक्रमण दर 0.06% और रिकवरी रेट 98.60% है।

https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=7781a239-a7b1-4ca9-a3e2-558993eb06e4