MP Budget 2024 : प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब नहीं भरना पड़ेगा कोई नया टैक्स

Share on:

MP Budget 2024 Live Updates : वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज मोहन सरकार का पहला बजट पेश कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी बड़ी सौगाते प्रदेश की जनता को दी है. सबसे बड़ी खुशखबरी यह सामने आई है बजट के बीच की सरकार जनता के लिए एमपी में अब कोई भी नया टैक्स नहीं लागू करेगी.

इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 5 करोड़ से अधिक गरीबों को राशन दिया जा रहा है. उज्जवला योजना के लिए 520 करोड़ रूपये दिए जाएंगे. ओंकारेश्वर में 100 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट लगवाया जायेगा. 82 लाख किसानों को सहायता राशि दी जा रही है.

बता दे कि मोहन सरकार के पहले बजट में 16 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि की गई है. प्राकृतिक खेती के लिए 30 करोड़ का प्रस्ताव दिया गया है. वहीं पशुपालन और गौशाला के लिए 590 करोड़ का बजट पेश किया गया है. ऊर्जा क्षेत्र के लिए 19,460 करोड़ का प्रावधान दिया जा रहा है. साथ ही हेल्थ सेक्टर को लेकर बजट में पूरी तरह से फोकस किया गया है.

साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि हर घर नल योजना के तहत हर घर में जल पहुंचाया जायेगा. केंटर से 3800 करोड़ अतिरिक्त राशि मिली है. आयुष्मान कार्ड को और तेजी से बनाकर जनता को लाभ दिया जायेगा.