MP Board 10th 12th Exams: इन छात्रों को मिली बड़ी राहत, किसी से भी लिखवा सकेंगे जवाब! पढ़ें यहां

Piru lal kumbhkaar
Published on:
MP Board 10th 12th Exams

MP Board 10th 12th Exams: MP बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं(MP Board Exam 2022) शुरू होने वाली हैं। 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2022 से शुरू होगी, वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 दिन पहले से यानी 17 फरवरी 2022 से शुरू होंगी। जो अब ऑफलाइन आयोजित की जायेगी।

दोनों कक्षाओं के कुल छात्रों की बात करें तो इस वर्ष लगभग 18 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। जिसके लिए MP बोर्ड द्वारा 4 हजार परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। जानकारी के मुताबिक़ MP बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले कुल छात्रों की संख्या 10 लाख 66 हजार 791 हैं। वहीं 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष 7 लाख 14 हजार 932 छात्र शामिल होंगे।

must read: आपके Aadhar का भी तो नहीं हो रहा ऐसा गलत इस्तेमाल? रहे सावधान

चूँकि कोरोना अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ हैं इसलिए MP बोर्ड द्वारा कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही छात्रों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश देने की व्यवस्था की गई हैं। जानकारी मिली हैं कि कोरोना से संक्रमित छात्र भी इस बार MP बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दे सकते हैं। सभी कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए जो इस परीक्षा में शामिल होंगे, अलग व्यवस्था के तहत बोर्ड आइसोलेशन रूम बनाए हैं यानी कोरोना संक्रमित या कोरोना के लक्षण वाले सभी छात्रों के लिए अलग व्यवस्था रखी गई हैं, ताकि दूसरे छात्रों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके और कोरोना संक्रमित छात्र भी परीक्षा से वंचित न रह सके।

इसी के साथ बोर्ड ने दृष्टिहीन, मानसिक विकलांग या किसी भी कारणवश हाथ से लिखने में असमर्थ छात्र जो इस परीक्षा में शामिल होंगे, को बड़ी राहत दी हैं। जानकारी मिली हैं कि ऐसे छात्र परीक्षा में किसी दूसरे की मदद से सवालों के जवाब लिखवा सकते हैं। साथ ही उन्हें अन्य सुविधा जैसे विषय चयन, अतिरिक्त समय, परीक्षा शुल्क से छूट, कंप्यूटर या टाइप राइटर चयन भी दी जाएगी।