MP: पिछड़ा वर्ग संघ के अध्यक्ष अजय यादव गिरफ्तार, जानें BJP नेता पर क्या हैं आरोप?

ravigoswami
Published on:

बीजेपी के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ का फर्जी प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव को एमपी के बालाघाट में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अपनी राजनितिक ताकत दिखाकर 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के साथ – साथ तलवार और पिस्तौल लहराने का मामला अजय यादव पर दर्ज़ किया गया है।

SP नगेंद्र सिंह ने इस मामले के बारे में बताया की अजय यादव की गिरफ़्तारी तब हुई जब वह फरियादी अंकित जैन के फाइनेंस कॉम्पलेक्स में पैसे वसूलने के इरादे से पहुँच गया। फरियादी ने जब इसका विरोध किया तब आरोपी ने पिस्तौल और तलवार निकलकर उसे धमकाने लगा। मामले के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आगे जांच करने के बाद यह भी पता चला की अजय यादव बीजेपी के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ का फ़र्ज़ी प्रदेश अध्यक्ष बना हुआ है। इस तरह की संगठन है ही नहीं।

इन मामलों पर भी पड़ी रौशनी

दरअसल, अपनी राजनीतिक ताकत का धौंस दिखाते हुए अजय ने अंकित जैन से 60 लाख रुपये का कर्ज़ा लिया था। इसके साथ ही वह लोगों को कोई राजनितिक पद दिलाने का लालच या अन्य कारण बताकर लोगो से पैसे लेता था।

बता दें की फ़िलहाल आरोपी अजय पर 60 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया और इसके बाद ही 10 लाख और 8 लाख रुपये के दो अन्य फरियादी भी सामने आए हैं।