एमबीबीएस के लिए देश भर में उपलब्ध है 91 हजार से ज्यादा सीटें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Share on:

NEET 2022: नीट की परीक्षा हाल ही में खत्म हुई है और अब उम्मीदवार आंसर की का इंतजार कर रहे हैं. इसलिए एमबीबीएस की सीट को लेकर अपडेट मिली है. बता देंगे इस वक्त देश में एमबीबीएस की 91 हजार से ज्यादा सीट उपलब्ध है. मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने यह जानकारी दी है. देश में उपलब्ध एमबीबीएस की कुल सीटों की संख्या 91,927 है. इसमें से 48,012 सीट सरकारी कॉलेजों में और 43,915 सीटें निजी मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध है. राज्यों के हिसाब से अगर यह आंकड़ा देखा जाए तो सबसे ज्यादा सीट तमिलनाडु में है यहां पर 10,725 सीट उपलब्ध है. इसके बाद कर्नाटक में 10,145 और महाराष्ट्र में 9,895 सीटें, वहीं उत्तर प्रदेश में 9,053 सीट उपलब्ध है.

नीट की परीक्षा का 17 जुलाई को आयोजन किया गया था. जिसमें 18 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस परीक्षा का आयोजन किया गया था और अब आंसर-की आने का इंतजार किया जा रहा है. आंसर के सामने आने के बाद उम्मीदवारों से इस पर आपत्तियां मंगवाई जाएंगी और उसी आधार पर फाइनल आंसर-की रिलीज होगी. यह सब होने के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा. आंसर-की और रिजल्ट दोनों ही ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे.

Must Read- टेक्नो कैमोन ने प्रीमियम टेक्नो 19 सीरीज़ को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की

कैसे डाउनलोड करें आंसर-की

आंसर-की डाउनलोड करने के लिए NEET की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

यहां पर NEET ऑफिशियल आंसर-की के लिए दी हुई लिंक पर क्लिक करें.

यहां पर सारी आंसर-की दिखाई देगी.

अपने प्रश्न पत्र के कोर्ट के मुताबिक आंसर-की देखें.

यहां दिए हुए जवाबों को देखकर अपना स्कोर कैलकुलेट किया जा सकता है.