अगले कुछ घंटो में इन जिलों में आंधी-ओलावृष्टि के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: May 18, 2024

मानसून के आगमन में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में यह आखिरी चरण कई लोगों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। क्योंकि बढ़ती गर्मी के कारण ज्यादातर हिस्सों में तापमान असहनीय हो गया है। एक तरफ जहां गर्मी मुश्किलें बढ़ा रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्री-मानसून बारिश ने भी राज्य में तबाही मचा दी है।

‘प्रदेश में मौसम का मिज़ाज़’

तूफानी हवाओं के साथ होने वाली इस बारिश से नागरिक डरते नजर आ रहे हैं। ऐसे में खेतों और बगीचों को भी नुकसान हो रहा है। बीतें दिन शुक्रवार को राज्य के ज्यादातर हिस्से में भीषण गर्मी जारी रही, जबकि कुछ हिस्से में बारिश और आंधी का असर देखने को मिला।

‘इन जिलों में बारिश के आसार’

मौसम विभाग के मुताबिक, आज शनिवार को मंडला, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, धार, रायसेन, झाबुआ, नरसिंहपुर, बालाघाट, बड़वानी, खरगोन, उज्जैन, समेत कई जलों में तेज गर्मी पड़ी तो कुछ इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

‘मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट’

मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को भिंड, ग्वालियर, मुरैना और दतिया में लू चलने की सम्भावना है। साथ ही, मौसम वभाग ने अगले दिन यानी 19 मई टीकमगढ़, छतरपुर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड और सागर के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है।