अगले कुछ घंटो में इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: May 17, 2024

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में बेमौसम बारिश हुई है। कुछ जगहों पर सूखे से राहत मिली है, लेकिन कुछ जगहों पर खेती के नुकसान से किसान संकट में हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 20 मई तक बेमौसम बारिश का खतरा बरकरार है।

‘इन जिलों में बारिश की सम्भावना’

आज मध्य प्रदेश में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इससे पहले बुधवार को रतलाम में बारिश हुई थी। इस बीच डिंडोरी, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, अनूपपुर, मंदसौर, धार, उज्जैन, पचमढ़ी, बड़वानी, बुरहानपुर, बालाघाट, रतलाम, शहडोल, अलीराजपुर, झाबुआ और इंदौर जिलों में मौसम बदल गया।

‘इन जिलों में जारी किया लू का अलर्ट’

अगले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में लू की चेतावनी जारी की गई है। टीकमगढ़, छतरपुर, भिंड, दतिया, निवाड़ी और दमोह में गर्म हवाएं चलेंगी, जबकि सिवनी, मंडला, बैतूल, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा और बालाघाट में बादल छाए रहेंगे।

‘प्रदेश में मौसम का मिज़ाज़’

IMD भोपाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ, दो चक्रवाती परिसंचरण और एक ट्रफ लाइन की उपस्थिति के कारण हाल ही में बारिश, तूफानी मौसम रहा है। उनकी सक्रियता अभी भी जारी है। हालांकि, गुरुवार से इसका असर कम होना शुरू हो जाएगा। सिस्टम के कमजोर होने से उत्तरी भागों में लू चलेगी। 17, 18 और 19 मई को लू चलेगी।