Bhopal : मौसम विभाग का भारी से अति भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी, जानिए किन जिलों के लिए है चेतावनी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 21, 2022

भोपाल (Bhopal) के मौसम विभाग के द्वारा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम की जानकारी सार्वजनिक की गई है। इसमें प्रदेश में होने वाली अनुमानित वर्षा को जिलेवार बतलाया गया है। मौसम विभाग की इस जानकारी के अनुसार प्रदेश में होने वाली वर्षा को संबंधित जिले में सामान्य वर्षा, अति वर्षा और अति से अत्यधिक वर्षा में विभाजित किया गया है ।

Also Read-Jiah Khan suicide Mystery : बरगला रहे हैं सूरज पंचोली, इंटरव्यू की फोरेंसिक जांच करने वाले साइकोलॉजिस्ट का दावा

यहां होगी सामान्य गरज चमक के साथ बौछारें

इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, शहडोल रीवा, जबलपुर, भोपाल और सागर आदि जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।

Also Read-America : बॉक्सिंग के पूर्व सितारे माइक टायसन की हालत खराब, महीने में पी जाते हैं 32 लाख का गांजा

अतिभारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना

भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन संभाग के जिलों में साथ ही सागर दमोह और नरसिंहपुर और जबलपुर अतिभारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है।

भारी से अति भारी बारिश की संभावना

रीवा, नर्मदापुरम, और चंबल संभागों के जिलों में और साथ ही अनूपपुर शहडोल , उमरिया ढिंढोरी , कटनी , छिंदवाड़ा , सिवनी, मंडला , बालाघाट, खंडवा, धार और देवास जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है।