इंदौर: जिले में जारी है मानसून का असर, अब तक इतनी वर्षा हुई दर्ज

Shraddha Pancholi
Published on:
weather news

इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष हुई वर्षा की तुलना में आज दिनांक तक 325.1 मिलीमीटर (लगभग 13 इंच) अधिक औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक 1017.5 मिलीमीटर (40 इंच) औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 692.4 मिलीमीटर (27 इंच से अधिक) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 1179.3 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 942 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 1005.9 मिलीमीटर, देपालपुर में 1107.7 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 852.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Must Read- आज से मानसून पकड़ेगा रफ्तार, इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बारिश

गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 736.9 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 637.1 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 681.2 मिलीमीटर, देपालपुर में 703.7 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 703 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।