Monalisa: मोनालिसा ने पति विक्रांत संग किया रोमांस, रोमांटिक तस्वीरें वायरल

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई: भोजपुरी एक्ट्रेस और टीवी सीरियल में अपने दमदार अभिनय से जानी जाने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) आए दिन अपनी खूबसूरती के चलते सुर्ख़ियों में छाई रहती है। वहीं हाल ही में एक बार फिर वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। आपको बता दे, मोनालिसा (Monalisa) कभी ट्रेडिशनल तो कभी हॉट लुक से अपने फैंस को दीवाना बनाने का काम बखूबी करती है। दरअसल, मोनालिसा हाल ही के दिनों में पति विक्रांत के साथ मालदीव वेकेशन पर गई थीं। यहां एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार चर्चा में छा गया।

ये भी पढ़े: https://ghamasan.com/shweta-tiwari-shweta-tiwari-became-the-owner-of-beauty-injuring-fans-with-killer-looks/

 एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन से कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब वायरल हो रही हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aslimonalisa)

 

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन से कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में मोनालिसा के बोल्ड रोमांटिक वेकेशन की झलक नजर आ रही है। मोनालिसा इन तस्वीरों में ब्लू बिकिनी में पूल में अपना मील एंजॉय करती दिख रही हैं। तस्वीरों में मोनालिसा के साथ ही उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत की भी खूब चर्चा हो रही है। मोनालिसा की ये तस्वीरें इस समय इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रही हैं।

 इन तस्वीरों में मोनालिसा के बोल्ड रोमांटिक वेकेशन की झलक नजर आ रही है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aslimonalisa)

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों टीवी शो ‘नमक इस्क का’ (Namak Ishq Ka) में नजर आ रही हैं। बता दें एक्टिंग के अलावा मोनालिसा (Monalisa) भी अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी फोटोज शेयर कर फैंस का दिल जीत ही लेती हैं। फैंस उनके हर अंदाज को देखना पसंद करते हैं। लोग मोनालिसा (Monalisa) का लेटेस्ट फोटोज और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews