सारंगपुर में पुलिस की सख्ती से टोटल लोकडाउन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 12, 2020

सारंगपुर: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घोषित रविवार सम्पूर्ण लॉक डाउन का नगर में व्यापक असर देखने को मिला। सुबह से ही थाना प्रभारी श्री उमाशंकर मुकाती के द्वारा अपने दल बल के साथ पूरे नगर में घूम कर लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है साथ सीमा क्षेत्र में भी संघन वाहन चेकिंग की जा रही है।अनावश्यक बिना मास्क के घरों से बाहर निकल रहे लोगो को समझाइश दी जा रही है।

0fe3f21b-1eef-4fcf-97ae-c0257a8389b8