मशाल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 13, 2021
dhe

धैर्यशील येवले

कलम को चिराग बना कर
अज्ञान का तमस फ़ना कर

मशाल

सोया है सदियों से वो
जगा उसे शोला बना कर

अहिंसक है या नपुंसक
पूछ उससे मर्द बना कर

कुछ मूषक है कुछ विदुषक
ला सामने शेर बना कर

जिसने इसे सुलाये रखा
पेश कर गुनहगार बना कर

रोक ले जाने वालों को
वो जा रहे बात बना कर

मुझे ज़मीर जिंदा चाहिए
लाना मत मुर्दा बना कर

नूर पर डाल रखा पर्दा
जला उसे आग बना कर

दिया है धोका लोगो को
भेड़िये को भेड़ बना कर

हर तरफ उजाला कर दिया
कलम को मशाल बना कर