सुरक्षा के साथ शुरू हुई फिल्म माय लव स्टोरी की शूटिंग, देखें तस्वीरें

Ayushi
Published on:

शिव शक्ति फिल्म प्रोडक्शन द्वारा हाल ही में बनाई जा रही फिल्म माय लव स्टोरी की शूटिंग शुरू हो गई है। लॉकडाउन के चलते इस फिल्म के कुछ शूट पेंडिंग रह गए थे जिसके बाद अब सुरक्षा के साथ आर्टिस्ट ने फिर से काम शुरू किया है। फिल्म की शूटिंग और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिस्टेंस और सभी तरह की व्यवस्था के साथ काम क्या जा रहा है। आपको बता दे, आज फिल्म की शूटिंग हीरो हेरोइन के साथ फार्म हाउस पर शुरू की गई है।

shoot1

साथ ही शूटिंग के लिए निर्माता निर्देशक सुनील सोलंकी, फिल्म के मुख्य कलाकार रीना तोमर ,जीतू बाबा ,किंजल क्रेज , राहुल वाधवानी हिमांशी पुरोहित, वर्षा यादव हेमलता केशरी , गोवर्धन लाल स्वराष्ट्र मौजूद रहे। वहीं इस फिल्म में डेढ़ सौ आर्टिस काम कर रहे हैं जो इंदौर सहित मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात दिल्ली और मुंबई के सभी कलाकार फिल्म में नजर आएंगे।

इस फिल्म में मेकअप आर्टिस्ट जारा खान ,वैशाली रामचंदानी ,म्यूजिक पवन तंबोली डायरेक्टर सोनू गुडविले है। वहीं एडिटर जयंत सांखला स्टोरी राइटर पुनाराम नागवंशी है। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुनील सोलंकी है। इस फिल्म की शूटिंग आज से ही शुरू हो चुकी है।

shoot 2