अर्जुन राठौर
बरेली के विधायक केसर सिंह की दर्दनाक मौत की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया है जिसने भी यह खबर पढ़ी वह यह सोच रहा है की उत्तर प्रदेश में जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक को रात भर आईसीयू बेड नहीं मिलना और बाद में उनकी मौत हो जाना आखिर किस बात का संकेत है ?
![उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक की दर्दनाक मौत के बाद उठे सवाल](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/04/kesar-singh.jpg)
अगर सत्तारूढ़ दल के विधायक की ऐसी दर्दनाक मौत हो सकती है तो फिर आम आदमी अपने आप को कितना सुरक्षित महसूस करेगा ?
![उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक की दर्दनाक मौत के बाद उठे सवाल](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
2 दिन पहले पद्मश्री डॉक्टर के के अग्रवाल जोकि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हैं उन्होंने यह बयान दिया कि किसी भी अस्पताल को किसी भी मरीज को भर्ती करने से इंकार नहीं करना चाहिए अस्पताल अगर मरीज को भर्ती करने से इंकार कर देंगे तो इसका मतलब यह निकला कि वे सीधे-सीधे उसे मरने के लिए सड़क पर छोड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अस्पतालों को अपने सारे परिसर में बेड लगा देना चाहिए और अगर बेड उपलब्ध नहीं है तो लोगों से सहायता लेकर बेड लगाना चाहिए ताकि मरीजों को कुछ तो चिकित्सा मिल सके उन्होंने कहा कि इस समय युद्ध स्तर पर अस्पतालों को अपने बेड बढ़ाने चाहिए उनके पास जहां भी जगह खाली है वहां पर बेड लगा दे और जितनी भी चिकित्सा उपलब्ध करा सकते हैं उतनी उपलब्ध कराएं लेकिन मरीजों को भर्ती करने से इंकार नहीं करें । डॉक्टर के के अग्रवाल की इस बात पर अस्पतालों को और शासन को ध्यान देना चाहिए।