नकली डॉक्टर बनकर लगवा ली वैक्सीन, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

आजमगढ़: देश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है जिसके बाद सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स यानि स्वास्थ्यकर्मी को कोरोना की वैक्सीन लगेगी। व्यक्ति ने कोरोना के प्रभाव के डर के चक्कर में कोरोना गाइडलाइन्स की धजिय्या उड़ाते हुए सरे नियम तोड़कर कोरोना की वैक्सीन लगवा ली, यह सख्श ने वैक्सीन लगवाने के बाद उसे बिन कुछ सोचे समझे इसे सोशल मिडिया पर अपलोड कर दिया। यह घटना भी किसी पौराणिक कथा की तरह ही लग रही है जिसमे राक्षस देवताओ का रूप धारण कर लिया करते थे।

कोरोना की वैक्सीन हर व्यक्ति को अभी अमृत के समान लग रही हसि जिसके लिए व्यक्ति कुछ भी करने को तैयार है। ऐसा ही कुछ आजमगढ़ में हुआ है जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। दरअसल आजमगढ़ में एक व्यक्ति ने सरकार की गाइडलाइन को ही चकमा दे दिया और सिर्फ वैक्सीन लगवाने के लिए नकली डॉक्टर बनकर डाक्टरों के दल में शामिल हो गया और कोरोना टीका लगवाने के बाद सर्टिफिकेट लेकर चला आया। यह व्यक्ति इतने पर ही नहीं रुका इसके बाद इसने वैक्सीन के सर्टिफिकेट को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।

सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सबसे पहले केवल स्वास्थ्यकर्मी यानि की डॉक्टर को सबसे पहले लगायी जाएगी, लेकिन इस व्यक्ति ने इन साडी गाइडलाइन की धज्जीया उडा दी और महिला अस्पताल में पहुंच कर न केवल टीका लगवा लिया बल्कि उसे सोशल मिडिया पर भी शेयर कर दिया। जिसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद विभाग के लोग सफाई दे रहे हैं कि वह व्यक्ति एक अस्पताल के चिकित्सक के साथ पहुंचा और खुद को कर्मचारी बताकर टीका लगवा लिया। इस मामले की जानकारी के बाद इस पर कार्यवीही का दावा किया जा रहा है।

नकली डॉक्टर बनकर लगवा ली वैक्सीन, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

सर्टिफिकेट को किया सोशल मिडिया पर शेयर-
आजमगढ़ के इस व्यक्ति ने न केवल धोका देकर वैक्सीन लगवा ली बल्कि सर्टिफिकेट को सोशल मिडिया पर भी शेयर कर दिया, इसको अपलोड करने के साथ उसने लिखा है कि “मैने कोरोना का टीका लगवा लिया है”

नकली डॉक्टर बनकर लगवा ली वैक्सीन, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो