लोकायुक्त पुलिस ने तहसीलदार उमेश तिवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 20, 2021

पन्ना: अजयगढ़ तहसी के अंदर लोकायुक्त सागर की टीम ने उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेडे़ विपुस्था के निर्देशन में हाल ही में एक लाख की रिश्वत लेते हुए अजयगढ के तहसीलदार उमेश तिवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया हैं। बताया जा रहा है कि सागर लोकायुक्त पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता अंकित मिश्रा के पिता राजकुमार मिश्रा 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 14 अजयगढ़ जिला पन्ना की शिकायत पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे चाचा के प्लाट पर मकान निर्माण की अनुमति देने के एवज में प्रभारी तहसीलदार द्वारा एक लाख रूपये की मांग की गई। तहसीलदार उमेश तिवारी ने एक लाख रूपये की मांग को पूरा करने के लिए रेस्ट हाऊस के कमरा नम्बर 3 में बुलाया, शिकायतकर्ता एक लाख रूपये लेकर रेस्ट हाऊस के कमरा नं. 3 में पहुंचा और जैसे ही रूपये दिये तत्काल लोकायुक्त की सजग टीम ने तहसीलदार उमेश तिवारी 29 वर्ष को रंगे हाथों धर दबोचा। लोकायुक्त टीम का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेडे़ विपुस्था सागर, आशुतोष व्यास सहित कई लोग शामिल थे।