उड़ान

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 28, 2021

धैर्यशील येवले इंदौर

रुकूँगा नही आगे तो बढूंगा
आती है परेशानियां आने दो ।

उड़ान

कभी गिरा कभी चढ़ा हूँ
मुफलिसी में पला बढ़ा हूँ
लक्ष्य जमीन पर नही
है आसमान पर कहि
तैयार भरने को उड़ान
अपनी और खिंचे आसमान
कोई छोड़े उसे छोड़ जाने दो

रुकूँगा नही आगे तो बढूंगा
आती है परेशानियां आने दो।

वक़्त बड़ा संगीन है
मुझे खुद पर यकीन है
कदम रुक नही सकते
इरादे झुक नही सकते
जो माना वो ठाना है
दुनिया को दिखाना है
मिटते है निशान मिट जाने दो

रुकूँगा नही आगे तो बढूंगा
आती है परेशानियां आने दो ।

कुछ जाना कुछ पहचाना
अपना वजूद है दिखाना
इरादों ने घमासान की
नेकी ने राह आसान की
उम्मीद छोडूंगा नही
अब मुड के देखूंगा नही
निराशा जा रही उसे जाने दो

रुकूँगा नही आगे तो बढूंगा
आती है परेशानियां आने दो ।

तिमिर कुछ ही पल है
रौशनी हर पल है
उजाला ऐसे जोड़ा हूँ
जुगनुओं के संग खड़ा हूँ
आये कितनी ही आफ़ते
बरस के रहेगी नेमतें
कोई आ रहा संग तो आने दो

रुकूँगा नही आगे तो बढूंगा
आती है परेशानियां आने दो ।

मजलुमो से प्यार करता हूँ
दुआओ पर बसर करता हूँ
वो फन दिलेरी दिखाऊंगा
आसमान नीचे झुकाउंगा
दिन जमीन पे ढला करते है
सपने उरूज पे पला करते है
आजमाए कोई आजमाने दो

रुकूँगा नही आगे तो बढूंगा
आती है परेशानियां आने दो ।।