राष्ट्रीय कवि श्रद्धेय सत्यनारायण सत्तन की अध्यक्षता में देश भर के प्रतिष्ठित कवि और कवयित्रियों का होगा संगम

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 13, 2023

हाथरस के गीतकार कवि डां.विष्णु सक्सेना एंव हास्य व्यंग्य के कुशल चितेरे सुदीप भोला, नई दिल्ली, हास्य की फुलझड़ी से हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाले मुम्बई के गौरव शर्मा, मुम्बई से ही आ रहे हास्य व्यंग्य के ख्यातिनाम धन्य कवि  दिनेश बावरा तथा प्रतापगढ़ राजस्थान से ओज के नये स्वर के साथ कवियित्री साक्षी तिवारी महफिल को नई उर्जा प्रदान करेंगी।

काव्य मंच का संचालन करेंगे  देवास के कवि  शशिकांत शशि ( सबरस)* संस्था के अध्यक्ष  राजेश बंसल व सचिव सीए एस एन गोयल ने बताया कि, राष्ट्र के वीर जवानों का सम्मान ही हमारी राष्ट्र भक्ति है, इस अवसर पर वीर जवानों के परिजनों का सम्मान भी किया जावेगा।

राष्ट्रीय कवि श्रद्धेय सत्यनारायण सत्तन की अध्यक्षता में देश भर के प्रतिष्ठित कवि और कवयित्रियों का होगा संगम

हास्य विनोद व ओज उर्जा से भरे इस सांस्कृतिक कार्यक्रम से सामाजिक समरसता मिलेगी, साहित्यिक समागम होगा । सर्व  विनोद अग्रवाल, प्रेमचन्द गोयल, विष्णु जी बिन्दल, किशन लाल ऐरन ,अरूण अग्रवाल आष्टा वाला, रमेशचन्द्र गोयल , विनोद सिघानिया,ओमप्रकाश बंसल , मोहनलाल बंसल व्यवस्था देख रहें है । कार्यक्रम गरिमामय होगा व कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहकर इस आयोजन का आनंद लेंगे ।