अंतर्राष्ट्रीय महिला साहित्य समागम: लघु कथाओं को ज्यादा लंबा नहीं किया जाना चाहिए : निर्मला भुराडिया

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 15, 2022

प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल घमासान डॉट कॉम द्वारा आयोजित महिला साहित्य समागम में निर्मला भुराडिया ने कहा

उन्होंने कहा कि लघु कथा को लघु ही होना चाहिए और सबसे बड़ी बात यह है कि उसमें पंच आना चाहिए अभी यह देखने में आता है कि कई लघु कथाएं लंबी हो जाती है लेकिन यह स्पष्ट नहीं होता कि वह किस उद्देश्य से लिखी गई है।

उन्होंने कहा कि लघु कथाओं के माध्यम से आज भी हमारे सामाजिक जीवन की विसंगतियों को व्यक्त किया जा रहा है और यह सबसे सशक्त माध्यम भी बन गया है आज के सत्र में जो लघु कथाएं पढ़ी गई उनके बारे में चर्चा करते हुए निर्मला जी ने कहा कि कई लघु कथाएं वाकई बहुत अच्छी थी ।