Indore News: तानसेन समारोह में गायन की प्रस्तुति देंगे इंदौर की वैशाली बकोरे, तृप्ति कुलकर्णी शास्त्रीय

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 28, 2021

ग्वालियर में 25 से 30 दिसंबर से आयोजित होने वाले प्रतिष्ठा पूर्ण आयोजन तानसेन समारोह में इंदौर की वैशाली बकोरे तृप्ति कुलकर्णी शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे। तृप्ति 28 दिसंबर को सुबह 10 बजे व वैशाली बकोरे 30 दिसंबर को शाम 7 बजे प्रस्तुति देंगी।वही ख्यात तबला वादक हितेन्द्र दीक्षित, हारमोनियम वादक रचना पुराणिक शर्मा,सारंगी वादक आबिद हुसैन ख़ाँ व तबला वादक गंधार राजहंस भी वरिष्ठ कलाकारों के साथ संगत करेंगे.


विदुषी अश्विनी भिड़े देशपांडे,पंडित सुरेश तलवलकर,पंडित अनिंदो चटर्जी,नीलाद्रि कुमार,वडाली बंधु व अन्य ख्यात कलाकार भी इस समारोह में प्रस्तुति दे रहें है उस्ताद अल्लहद्दीन खां कला व संगीत अकादमी के निदेशक जयंत भीसे जी की अगुवाई में इस समारोह में इंदौर शहर के सभी कलाकार को बधाई
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण इस पर सुन सकते है

https://youtube.com/c/TansenSamaroh