Indore News: अब खुले में पेशाब और शराब दुकानदार पर होगा 10 हजार का स्पाॅट फाईन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 4, 2021

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को दृष्टिगत रखते हुए। शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत शहर में किसी भी प्रकार से कचरा व गंदगी फैलाने वालो के विरूद्ध स्पाॅट फाईन करने के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई को निर्देश दिये गये।सीएसआई अजीत कल्याणे ने बताया कि आयुक्त पाल व अपर आयुक्त  रजनीश कसेरा के निर्देशानुसार झोन क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण में भागीरथपुरा कलाली के बाहर कचरा व गंदगी फैला हुआ पाये जाने के साथ ही कलाली में आने वाले लोगो द्वारा ओपन में युरिन करने पर सीएसआई अजीत कल्याणे द्वारा इसकी जानकारी झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी  बीएम गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया को दी गई। इस पर वरिष्ठो द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सीएसआई अजीत कल्याणे, सहायक सीएसआई योगेश कल्याणे, वार्ड दरोगा दिनेश लोट के साथ मिलकर भागीरथपुरा कलाली के मालिक मां कस्तुरी इंटरप्राइजेस पर रूपये 10 हजार का स्पाॅट फाईन करने की कार्यवाही की गई।


Indore News: अब खुले में पेशाब और शराब दुकानदार पर होगा 10 हजार का स्पाॅट फाईन Indore News: अब खुले में पेशाब और शराब दुकानदार पर होगा 10 हजार का स्पाॅट फाईन