Indore : पचलोरे मांगलिक भवन में हुआ सामूहिक योग, सुदर्शन गुप्ता समेत कई नेता हुए शामिल

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: June 21, 2023

जिला प्रशासन व जिला आयुष अधिकारी महोदय के निर्देशन में विधानसभा के सहयोग से 21/6/23 को 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शासकीय आयुष औषधालय छोटा बांगड़दा टिकरिया बादशाह द्वारा पचलोरे मांगलिक भवन प्रांगण में सामूहिक योग कराया गया. मुख्य अतिथि सुदर्शन गुप्ता पूर्व विधायक विधानसभा वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद  महेश चौधरी वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद मुकेश धारकर  मंडल अध्यक्ष गगन यादव पूर्व महापौरउमाशशि शर्मा  उपस्थित रहे एवं योगा किया गया।

Indore : पचलोरे मांगलिक भवन में हुआ सामूहिक योग, सुदर्शन गुप्ता समेत कई नेता हुए शामिल