इंदौर: देश का मिनी मुंबई कहे जाना वाला शहर इंदौर स्वच्छता में तो नंबर वन पर है ही लेकिन इस बार कोरोना महामारी में भी मध्यप्रदेश के नंबर वन स्थान पर आता नजर आ रहा है, शहर में बढ़ता संक्रमण लोगों की और प्रशासन दोनों की चिंताए बढ़ाता जा रहा है, इंदौर में कोरोना की रोकथाम के लिए हर महत्वपूर्ण क़दम उठाये जा रहे है, लेकिन फिर भी कोरोना संक्रमितों का आकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में शहर के कुछ इलाके ऐसे है जहा संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है, उनके नाम हम आपको बताने जा रहे है।
इंदौर शहर में जिस रफ़्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उसी रफ़्तार से वैक्सीन टीकाकरण और इसकी रोकथाम के लिए हर सफल प्रयास प्रशासन द्वारा किये जा रहे है, लेकिन ऐसे में भी सबसे ज्यादा संक्रमित हॉटस्पॉट की लिस्ट में कुछ इलाके है, जिनमे सबसे पहला क्षेत्र सुदामा नगर है यहां संक्रमितों की बात करे तो अभी 35 नए संक्रमित मिले हैं।

दूसरा इलाका जहां कोरोना संमक्रमित बढ़ते नजर आ रहे है वो है गीता भवन क्षेत्र पहले तो यह क्षेत्र भी नार्मल था लेकिन अभी हालही में यहां से संक्रमित ज्यादा मिल रहे है, बात अगर अभी की करें तो गीता भवन में 27 नए संक्रमित मिले हैं।
इतना ही नहीं 24 घंटे में इंदौर में 1611 नए कोरोना संक्रमित मिले है, जिनमे कई क्षेत्र ऐसे है जहां शुरुआत से ही संक्रमित मिलते जा रहे है। इन सभी इलाको में विजय नगर में 24इसके बाद आजाद नगर 22, नंदा नगर में 21, और बाणगंगा में भी 22 साथ ही शहर के महू में 16 नए संक्रमित मिले हैं। साथ ही शहर में कई ऐसे इलाके है जो धीरे धीरे कोरोना वायरस के लपेटे में आ रहे है।