तैयार हुआ हरसिद्धि एसटीपी प्लांट, जल्द होगा चालू 

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 2, 2021
harsidhi plant

नदी सफाई योजना के चलते करीब 10 करोड़ की लागत में बनाया गया 10 10 एमएलडी क्षमता का हरसिद्धि एसटीपी प्लांट अब बन कर तैयार  कर दिया गया है। वहीं इसकी टेस्टिंग भी एक दो दिन के अंदर शुरू कर दी जाएगी। इसको लेकर नगर निगम के अधीक्षण यंत्री ड्रेनेज विभाग सुनील गुप्ता का कहना है कि इस एसटीपी को लगभग 8 दिनों बाद पूरी तरह प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस एसटीपी में आसपास के क्षेत्रों की ड्रेनेज लाइन लाइनों के गंदे पानी को एक संम्पवेल में लिया जाएगा और इसे इस एसटीपी से ट्रीट कर नदी में छोड़ा जाएगा। इस एसटीपी में आसपास के क्षेत्रों की ड्रेनेज लाइन लाइनों के गंदे पानी को एक संम्पवेल में लिया जाएगा और इसे इस एसटीपी से ट्रीट कर नदी में छोड़ा जाएगा।