गज़ल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 28, 2021
dheryashil

धैर्यशील येवले

कहा है बताओ उसे क्या गिला है
जहाँ में अकेला मुझे वो मिला है

मुझे देख गाते उसे भी बुलाया
खुले में गवाओ उसे जो मिला है

जवानी दिवानी बनी है कहानी
मुझे जो दिया है वही तो मिला है

शमा के उजालो मुझे साथ लेलो
उजाला दिखाने यही तो मिला है

लगाया जिसे है गले से हमारे
वही आज तेरे घरों से मिला है

नही है भरोसा जिसे जो मिला है
जहाँ में हमारे सभी को मिला है