धैर्यशील येवले
कहा है बताओ उसे क्या गिला है
जहाँ में अकेला मुझे वो मिला है
![dheryashil](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2020/10/1-1.jpg)
मुझे देख गाते उसे भी बुलाया
खुले में गवाओ उसे जो मिला है
![गज़ल](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
जवानी दिवानी बनी है कहानी
मुझे जो दिया है वही तो मिला है
शमा के उजालो मुझे साथ लेलो
उजाला दिखाने यही तो मिला है
लगाया जिसे है गले से हमारे
वही आज तेरे घरों से मिला है
नही है भरोसा जिसे जो मिला है
जहाँ में हमारे सभी को मिला है