इंडेक्स अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन: दूसरे दिन मैनेजमेंट और स्टाफ के 100 लोगों को लगे टीके

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 27, 2021
Indore News

इंदौर : कोरोना काल में 6500 से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ कर घर भेजने वाले इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होने के बाद दूसरे दिन 27 जनवरी को अस्पताल के प्रबंधन और स्टाफ को वैक्सीन लगाई गई। सुबह 9 बजे वैक्सीनेशन शुरू होने के साथ ही चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, अन्य सदस्यों और डॉक्टरोंं को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सफल संचालन के कारण यहां स्टाफ और डॉक्टरों में उत्साह का माहौल है।


अस्पताल के 3000 सदस्यों, कर्मचारियों को लगेंगे टीके

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, अस्पताल व रिसर्च सेंटर की तय योजना के मुताबिक वैक्सीनेशन के पहले चरण में 3000 सदस्यों को टीके लगेंगे। इसमें करीब एक महीने का समय लगेगा। वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद चेयरमैन, वाइस चेयरमैन के साथ डायरेक्टर आरएस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आरसी यादव ने टीके लगवाए।

यादव ने बताया कि डॉ. सुधीर मौर्य, एसोसिएट मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. अजय सिंह ठाकुर, कोऑर्डिनेटर डॉ दीप्ति सिंह हाडा, कोऑॅर्डिनेटर डॉ धीरज शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी नितिन कोथवाल, डॉ. हिमांशु सिंह, वैक्सीनेशन कार्यक्रम की असिस्टेंट नोडल अधिकारी डॉ. ममता सिंह, डॉ. रजत चौहान और अन्य 50 साथियों को भी टीके लगाए गए। आने वाले दिनों में कॉलेज विद्यार्थियों, अन्य विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को भी टीके लगाए जाएंगे।

कर्मचारियों में उत्साह

अस्पताल में हर रोज 100 लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। अस्पताल व मेडिकल कॉलेज से जुड़े 3000 लोगों को टीके लगने के बाद वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होगा जिसमें अन्य लोगों को भी टीके लगाए जाएंगे। वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों में काफी उत्साह है। डॉक्टरों का कहना है कि हम कोरोना पर जीत हासिल करने के बेहद नजदीक हैं। टीके लगने के बाद हमारी जीत सुनिश्चित हो जाएगी, लेकिन जब तक सभी को टीके नहीं लगते तब तक जरूरी है कि हम मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और बार-बार हाथ धोथे रहें। सावधानी रखने पर ही हम सभी मिलकर कोरोना को हरा पाएंगे और जल्द ही हमारा देश कोरोना मुक्त होगा।