इंदौर: इंदौर में कोरोना पॉजिटिव का आकड़ा लगातार पांचवें दिन भी तेज रहा। 25 नवंबर को कोरोना मरीजों की संख्या 500 के पार हो गई। बता दे, बीते कल यानी 25 नवंबर को 572 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिन्हे मिलाकर अब तक कुल 39966 कोरोना पॉजिटिव हो चुकें हैं। इसी के साथ मरने वालों की संख्या 3 है। कल के दिन 3 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। जिसके साथ मरने वालों की संख्या 746 पर जा पहुंची गई। इंदौर में लगातार पांचवें दिन पाँच हजार के करीब टेस्ट लिए गए।
![कोरोना का कहर, इंदौर में पांचवें दिन 500 के पार पॉजिटिव 2](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2020/11/b8d71653-1247-47b1-a7f2-afb6d12660e9.jpg)