आओ एक पौधा हम भी लगाए

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 4, 2021

देवेन्द्र बंसल

आओ एक पौधा हम लगाए
धरा के आँचल में
सुखों की हरियाली बसाए
मानव सोच जो हो गई कलुषित
कट गए पेड़ थम गई साँसे
उससे इस धरा को बचाए,
वृक्ष प्रकृति के आनंद का उत्सव है
मानव के साँसों का प्राण आधार है
आओ करे रक्षा इसकी तन मन से
संकल्पित भाव मन से हम सब
वृक्षारोपण की अलख जगाए
कर श्रंगार धरा का उसको जगमगाएँ
बची रहे संपदा हमारी यह सोच का
नेसर्गिक भावपुष्प मन आँगन में लाए
यही वंदन है यही वंदन हैं।