गणतंत्र ‍दिवस पर अफ्रीका के मेरू पर्वत पर लहराया जाएगा स्वच्छता का परचम

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 21, 2021

इंदौर: इंदौर की सफाई का डंका अब अफ्रीका के मेरू पर्वत पर भी बजेगा। पांचवी बार इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिये यहाँ के नागरिक हरसंभव जतन कर रहे है। इंदौर वासियों की जागरूकता ही इंदौर को स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले चार वर्षों से पहला स्थान दिलाती आयी है। अब इसी जागरूकता का संदेश लेकर इंदौर के पर्वतरोही अफ्रीका के मेरू पर्वत की चढ़ाई करेंगे। गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदौर के 24 वर्षीय मधुसूदन पाटीदार अफ्रीका के मेरू पर्वत की चढ़ाई करेंगे साथ ही वहां 26 घंटे रुक कर पर्वत की सफाई करेंगे। पाटीदार अफ्रीका के मेरु पर्वत से इंदौर की जनता को स्वच्छता में इंदौर को लगातार पांचवीं बार नम्बर-वन रहने व स्वच्छता का पंच लगाने का संदेश देंगे। पाटीदार को गुरूवार को इंदौर के सिटी बस आफिस से सांसद शंकर लालवानी, प्रभारी आयुक्त एसकृष्ण चैतन्य व नागरिकों की उपस्थिति में हरी झण्डीी ‍दिखाकर रवाना ‍किया गया।