सावधान सावधान

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 11, 2021
dheryashil

बदमाशों की खैर नही
कार्यवाही में देर नही
नारी के सम्मान में
पुलिस डटी मैदान में
सावधान सावधान ।।

बबली को अब घूरना नही
उसका पीछा करना नही
छेड़ना उसे भूल जाना
वरना पड़ेगा जेल जाना
जागी चेतना जन जन में
नारी के सम्मान में
पुलिस डटी मैदान में
सावधान सावधान ।।

नष्ट होगा हर भक्षक
डगर डगर पर है रक्षक
बहकाना आसान नही
न कहना विधि का ज्ञान नही
मत समझ भोली भाली है
हर बेटी यहाँ दुर्गा काली है
गीत गाये हम
लाडली तेरी शान में
नारी के सम्मान में
पुलिस डटी मैदान में
सावधान सावधान ।।

कैसी सुंदर फुलवारी है
महक रही हर क्यारी है
निडर हो घूम रही
प्रदेश की हर नारी है
कर सपने पूरे अपने
भर उड़ान आसमान में
नारी के सम्मान में
पुलिस डटी मैदान में
सावधान सावधान ।।

होगा दानव का दलन
चलेगा केवल नेक चलन
बातें नही होगा समर
बेटी की रक्षा में
कस ली है कमर
निर्भय हो विचरण कर
चर्चे तेरे साहस के
है दुनिया जहान में
नारी के सम्मान में
पुलिस डटी मैदान में
सावधान सावधान ।।

धैर्यशील येवले इंदौर