भाजपाइयों ने बनाई पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया की पुण्यतिथि

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 1, 2021

पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश वासी माधवराव सिंधिया जी की 20वीं पुण्यतिथि नगर के भाजपाइयों द्वारा भाजपा जिला उपाध्यक्ष अक्सय सक्सेना के निवास पर मनाई गई। भाजपा नेताओ ओर कार्यकर्ता गणों ने माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।नगर मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने बताया कि माधवराव सिंधिया जी राजनीति में ईमानदारी एवं शुचिता के प्रतीक थे,वे केंद्र सरकार में बड़े-बड़े पदों पर रहे परंतु उन्होंने कभी भी पद का घमंड नहीं किया राजनीति में नेताओं को ऐसा ही व्यवहार रखना चाहिए।

जिला भाजपा उपाध्यक्ष अक्षय सक्सेना ने बताया कि मेरे आदर्श केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पूज्य पिताजी श्री माधवराव जी सिंधिया से उनका पारिवारिक रिश्ता रहा है एवं माधवराव सिंधिया जी राजनीति में ईमानदारी की मिसाल थे केंद्र सरकार में अनेक मंत्रालयों में रहते हुए उन्होंने अनेक सौगातें दी। उनकी पुण्यतिथि नमन करते हैं।

इस अवसर पर मंडल महामंत्री रमेश लववंशी,बाबू अहिरवार,आगर जिला सिंधिया फेन्स क्लब अध्यक्ष सुरेश पगारिया,दीपक मेहता,संजय राणा,अतुल सोनी,प्रीतम माहेश्वरी, शैलेन्द्र सिंह दरबार,जाकिर सैफ़ी,पवन लाला,दीपराज वैद्य,करन गिरजे,राजेश बैस,दीपक शर्मा,लकी बैरागी,उमेश गुप्ता,श्याम पुष्पद,दीपांश पुष्पद,दीपक सेन एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।।