यातायात विभाग गणेश कैप मार्ट पर इतना मेहरबान क्यों है ?

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: August 27, 2021

यह बात समझ के परे है कि जो यातायात विभाग तथा उसकी क्रेन जेल रोड पर दिन भर लोगों के टू व्हीलर उठाती रहती है और उनका चालान बनाती है लेकिन इसी यातायात विभाग की क्रेन कभी भी गणेश कैप मार्ट वाली गली में दिखाई नहीं देती पूरी गली में गणेश कैप मार्ट में आने वाले ग्राहकों की गाड़ियों का कब्जा रहता है एक तरह से देखा जाए तो यहां पर दूसरी गाड़ियां निकल ही नहीं सकती लेकिन यातायात विभाग की क्रेन कभी भी यहां कोई चालान नहीं बनाती और नहीं यहां से गाड़ियां उठाकर ले जाती है ।

सवाल इस बात का उठता है कि उन निर्दोष नागरिकों का क्या कसूर है जो जेल रोड सहित अन्य स्थानों पर अगर कहीं भी पार्किंग में अपनी गाड़ियां लगाते हैं तो उनकी गाड़ियां न केवल उठा ली जाती है बल्कि उनसे भारी-भरकम पैसा भी वसूल किया जाता है लेकिन राजबाड़ा और कृष्ण पुरा जैसे व्यस्ततम इलाके में एक पूरी गली में सैकड़ों गाड़ियां बड़े आराम से रखी जाती है यहां से गुजरने वाले आम नागरिक भी सोचते हैं कि आखिर गणेश कैप मार्ट की ऐसी क्या सेटिंग है कि यहां पर यातायात विभाग की कोई कार्रवाई नहीं होती। बेचारे इस पार से उस पार जाने वाले नागरिक इस बात को लेकर भी नाराज होते हैं कि उनकी गाड़ी निकलने की कोई जगह नहीं है और एक दुकान ने पूरी गली को तबाह कर रखा है ।