केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इंदौर को देंगे सौगात, 2300 करोड़ रु. की लागत से बने कार्य का करेंगे भूमिपूजन

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: July 31, 2022
indore, indore news, indore hindi news, indore indore latest news,

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार 1 अगस्त को इंदौर को कई बड़ी सौगातें देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई वरिष्ठ मंत्री और सांसद भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। करीब 2,300 करोड़ रु के इन कामों को मंज़ूर करवाने से लेकर भूमिपूजन तक पहुंचाने में सांसद शंकर लालवानी ने लगातार प्रयास किए हैं।

– 1 अगस्त को होगा बड़ा कार्यक्रम
– इंदौर-खंडवा रोड पर 4 लेन का काम शुरू होगा
– तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच काम की शुरुआत
– तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच मौजूदा सड़क का मजबूतीकरण
– इंदौर-हरदा के बीच होगा 4 लेन सड़क का भूमिपूजन
– बायपास पर सर्विस रोड की स्वीकृति

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी निम्न कार्यों का भूमिपूजन करेंगे –

– राऊ सर्कल पर फोर लेन फ्लाईओवर का भूमिपूजन (लागत : 43.62 करोड़)
– इंदौर-खंडवा रोड पर तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच 4 लेन सड़क के काम की शुरुआत (लागत : 1,162.80 करोड़)
– तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच मौजूदा सड़क के रखरखाव और मजबूती का काम (लागत : 31.54 करोड़)
– इंदौर-बैतूल मार्ग पर इंदौर से हरदा के बीच 4 लेन सड़क का भूमिपूजन (1,011.29 करोड़)
– इंदौर बायपास पर राऊ से डीपीएस स्कूल तक सर्विस रोड के निर्माण की शुरुआत (लागत : 42.58 करोड़)

Must Read- महर्षि चरक के आयुर्वेद में योगदान याद करने का समय

इन कामों की शुरुआत के लिए सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद दिया। लालवानी ने कहा कि मा. गडकरी जी के पास हमने इंदौर की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कई मांगें रखी थी और उन्होंने हमेशा उन्हें माना है। इंदौर को मिलने वाली करीब 2,300 करोड़ रु की सौगातों से आवाजाही सुधरेगी, लोगों को जाम और हादसों से मुक्ति मिलेगी और इंदौर तथा आसपास के क्षेत्रों का तेज गति बसे विकास होगा।

इंदौर को बेहतर कनेक्टिविटी देना सांसद शंकर लालवानी की प्राथमिकता में सबसे ऊपर रहा है। इंदौर बायपास पर 4 अन्य बायपास टेंडर स्टेज में है और जल्द ही उनका भी काम शुरू किया जाएगा। साथ ही सांसद शंकर लालवानी की पहल पट पश्चिमी रिंग रोड, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क समेत कई योजनाओं पर काम विभिन्न चरणों में है जो इंदौर के विकास को पंख देगा।