Tokyo Paralympic : सुहास के बैडमिंटन रैकेट और नीरज चौपडा के भाले की बोली दस करोड पहुंची

Suruchi
Published:
Tokyo Paralympic : सुहास के बैडमिंटन रैकेट और नीरज चौपडा के भाले की बोली दस करोड पहुंची

धर्मेश यशलहा

Tokyo Paralympic : टोक्यो पेरालंपिक बैडमिंटन में रजत पदक जीतने वाले आई.ए.एस.अधिकारी नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) के जिलाधिकारी सुहास लालिनकेरे एलवाई के रैकेट की बोली 10करोड़ तक पहुंच गई है, टोक्यो ओलंपिक और पेरालंपिक के पदक विजेता खिलाड़ियों के खेल उपकरण और किट की बोली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर 17सितम्बर से शुरु हुई जो 7अक्टूबर तक चलेगी,रैकेट की बेस प्राइस 90लाख है।

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के भाला (जेवलिन)की बेस प्राइस एक करोड़ रुपये है जो भी 10करोड़ तक पहुंच गई है, कांस्य पदक विजेता पी.वी.सिंधु के बैडमिंटन रैकेट और किट की बोली 2करोड़20हजार तक पहुंची, पेरालंपिक स्वर्ण वीर सुनील अंतिल के भाला की बेस प्राइस एक करोड, भारतीय महिला हाँकी टीम कप्तान रानी रामपाल की स्टिक की बेस प्राइस 80लाख है, जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों के हस्ताक्षर भी हैं, इस नीलामी से मिलने वाली धनराशि का उपयोग नमामि गंगे योजना के लिए किया जायेगा, टोक्यो ओलंपिक और पेरालंपिक खिलाड़ियों ने ये खेल उपकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किये हैं।