चीन को 12वीं बार सुदिरमन कप विश्व खिताब

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 4, 2021

धर्मेश यशलहा


चीन ने जापान को 3-1से हराकर 12वीं बार सुदिरमन कप जीत लिया, फिनलैंड के वान्ता में हुई 17वीं विश्व सुदिरमन कप मि्श्रित टीम फाइनल्स बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में जापान को एकमात्र जीत विश्व नंबर 5 अकाने यामागुची ने दिलाई, अकाने ने ओलंपिक विजेता, विश्व नंबर दो चेन युफेई को 21-19,21-16से 49मिनट में हराकर उलटफेर किया, फिर विश्व नंबर 10 शी युकी ने विश्व नंबर एक केंतो मोमोता को 21-13,8-21,21-12 से 1घंटे1मिनट में हराकर उलटफेर किया और चीन को 2-1से आगे किया, चीन ने पहला मैच पुरुष युगल का तीन गेमों में और महिला युगल मैच जीता,2019में भी फाइनल चीन और जापान के बीच ही हुआ ,चीन 14वीं बार और जापान तीसरी बार फाइनल खेला, जापान तीनों बार 2015,19और 2021में उपविजेता रहा है, 4 बार दक्षिण कोरिया और एक बार पहली स्पर्धा इंडोनेशिया विजेता रहा.

सेमीफाइनल में चीन ने कोरिया को 3-0से और जापान ने मलेशिया को 3-1से हराया, क्वार्टर फाइनल में चीन ने डेनमार्क को 3-2से,कोरिया ने थाईलैंड को 3-2से ,जापान ने ताईपेई को 3-1से और मलेशिया ने इंडोनेशिया को 3-2से हराया, चीन 17वीं बार क्वार्टर फाइनल खेला.

केंतो मोमोता की लगातार हार-

केंतो मोमोता इस साल आँल इंग्लैंड और टोक्यो ओलंपिक के बाद सुदिरमन कप में भी अपनी श्रेष्ठता कायम नही रख सके , वे फाइनल से पहले सेमीफाइनल में भी मलेशिया विरुद्ध अपना मैच आँल इंग्लैंड विजेता ली जी जिया से 20-22,19-21से हार गये, समूह लीग में केंतो ने ली जी जिया को21-18,21-10से हराया था, केंतो, आँल इंग्लैंड कमें भी मलेशियाई ली से क्वार्टर फाइनल में16-21,19-21से हारे थे,
अब 9 से 17अक्टूबर तक डेनमार्क के आरहुस में विश्व थाँमस कप-युबेर कप टीम फाइनल्स -2020बैडमिंटन स्पर्धा है