इंदौर जिले में अब तक हुई 220.8 मिमी औसत बारिश, सांवेर-महू सहित अन्य क्षेत्र में इतनी वर्षा हुई दर्ज

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: July 12, 2022

इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 220.8 मिलीमीटर (साढ़े आठ इंच से अधिक) औसत वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में 159.6 मिलीमीटर (लगभग सवा 6 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 252 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 183 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 250.2 मिलीमीटर, देपालपुर में 279 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 139.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 99 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 98 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 137 मिलीमीटर, देपालपुर में 215 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 249.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।

Must Read- सातवां वेतन आयोग: डीए में बढ़ोतरी से पहले कर्मचारियों को मिली नई खुशखबरी, ऐसे ले सकते हैं लाभ